Posts

Showing posts from July, 2024

आईटीआई बैजनाथ में सत्र 2024 से 25 26 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

Image
 आईटीआई बैजनाथ में सत्र 2024 से 25 26 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू  बैजनाथ शिवम गौड आईटीआई बैजनाथ में इस सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया 11 जुलाई से शुरू हो गई है जो की जुलाई तक ऑनलाइन चलेगी प्रवेश प्रक्रिया तीन चरणों में होगी जिसमें पहले चरण में 11 से 22 जुलाई तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे ( जो की आईटीआई बैजनाथ में निशुल्क भरे जाएंगे) जिसका रिजल्ट 31 जुलाई को निकलेगा और 5 अगस्त तक चयनित प्रशिक्षणार्थी फीस जमा करके प्रवेश ले सकते हैं। जबकि दूसरे चरण में 6 से 12 अगस्त तक फॉर्म भरे जाएंगे जिसका रिजल्ट 20 अगस्त को आएगा और चयनित प्रशिक्षणार्थी 13 अगस्त तक फीस जमा करके प्रवेश ले सकते हैं। इसी के साथ अंतिम चरण जो की 28 से 31 अगस्त तक होगा जिसमें बाकी बची सीट के लिए प्रशिक्षणार्थी सीधा आईटीआई में जाकर दसवीं के नंबरों के आधार पर प्रवेश ले सकते हैं। जानकारी देते हुए आईटीआई बैजनाथ की प्रधानाचार्य सविता देवी ने बताया कि इस सत्र में इलेक्ट्रीशन ट्रेड के 40, मैकेनिक मोटर व्हीकल के 48, फिटर ट्रेड के 20, वेल्डर ट्रेड के 40 तथा कोर्स में कोस्मेटोलोजी ट्रेड के 48 सीट हैं कुल 196  सीट आईटीआई बैजनाथ में इस बार